My Favorite Poems Collection - 1 | उड़ चल हारिल I Ud Chal Haril | Agyey

उड़ चल, हारिल !

⭐प्रस्तावना 

Haril Bird
हारिल पक्षी 

हारिल/हरियाल - एक पक्षी 

जो प्रतिक है आत्म - निर्भरता का, अपनी चोंच में तिनका लिए आज़ादी से खुले आकाश में झूमते हुए बिना किसी फ़िक्र के, मानों कह रहा हो ये असीमित नभ ही मेरा आश्रय हैं, मुझे किसी घोंसले की जरुरत नहीं |

किसी उदार पेड़ की झूलती शाखों की कृतज्ञता और जड़ों से बिछड़े हुए तिनको के सहयोग से बने घोंसले तक पर आश्रित न होकर 'हारिल' नामक उन्मुक्त पहाड़ी पक्षी अपने सहारे के रूप में स्वयं का खोजा एक तिनका अपने पंजों में दबाए पूरी दुनिया की आकाशीय-सैर करता है। हिन्दी के यायावर विश्व-कवि अज्ञेय संभवतः हारिल में अपना और अपने स्वाभिमान पर विश्वस्त हर रचनाकार का अस्तित्व ढूंढते हैं।

कवि - सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन 'अज्ञेय '

सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन 'अज्ञेय '
सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन 'अज्ञेय '

⭐शब्दांजलि 

उड़ चल, हारिल, लिये हाथ में यही अकेला ओछा तिनका।

ऊषा जाग उठी प्राची में-कैसी बाट, भरोसा किन का!
agyey_Ud_chal_haril
शक्ति रहे तेरे हाथों में-छुट न जाय यह चाह सृजन की;
शक्ति रहे तेरे हाथों में-रुक न जाय यह गति जीवन की!
agyey_Ud_chal_haril_poem
ऊपर-ऊपर-ऊपर-ऊपर-बढ़ा चीरता जल दिड्मंडल
अनथक पंखों की चोटों से नभ में एक मचा दे हलचल!
agyey_Ud_chal_haril_hindi_poem
तिनका? तेरे हाथों में है अमर एक रचना का साधन-
तिनका? तेरे पंजे में है विधना के प्राणों का स्पन्दन!
काँप न, यद्यपि दसों दिशा में तुझे शून्य नभ घेर रहा है,
रुक न, यदपि उपहास जगत् का तुझ को पथ से हेर रहा है;
agyey_Ud_chal_haril_hindi_poem तू मिट्टी था, किन्तु आज मिट्टी को तूने बाँध लिया है,
तू था सृष्टि, किन्तु स्रष्टा का गुर तूने पहचान लिया है!
मिट्टी निश्चय है यथार्थ, पर क्या जीवन केवल मिट्टी है?
तू मिट्टी, पर मिट्टी से उठने की इच्छा किस ने दी है?
आज उसी ऊध्र्वंग ज्वाल का तू है दुर्निवार हरकारा
दृढ़ ध्वज-दंड बना यह तिनका सूने पथ का एक सहारा।
agyey_Ud_chal_haril_hindi_poem
मिट्टी से जो छीन लिया है वह तज देना धर्म नहीं है;
जीवन-साधन की अवहेला कर्मवीर का कर्म नहीं है!
agyey_Ud_chal_haril_hindi_poem
तिनका पथ की धूल, स्वयं तू है अनन्त की पावन धूली-
किन्तु आज तू ने नभ-पथ में क्षण में बद्ध अमरता छू ली!
agyey_Ud_chal_haril_hindi_poem
ऊषा जाग उठी प्राची में-आवाहन यह नूतन दिन का
उड़ चल हारिल, लिये हाथ में एक अकेला पावन तिनका!

 

⭐अज्ञेय की रचनाएँ

Agyeya Ki Sampurna Kahaniyaan
अज्ञेय की सम्पूर्ण कहानियाँ 
 
‘‘मेरी कहानियां नयी हैं या पुरानी, इस चर्चा में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है। हर साहित्य धीरे या जल्दी पुराना पड़ता है, कुछ पुराना पड़ कर फिर नया भी होता है, इस बारे में कुछ पहले भी कह चुका हूं। नयी-पुरानी की काल-सापेक्ष चर्चा में कहानी को उसके काल की अन्य कहानियों के संदर्भ में देखना चाहिए। उस समय वह कितनी नयी या पुरानी, पारंपरिक या प्रयोगशील थे...इससे आगे इतना-भर जोड़ना काफी है कि मैंने प्रयोग किये तो शिल्प के भी किये, भाषा के भी किये, रूपाकार के भी किये, वस्तुचयन के भी किये, काल की संरचना को लेकर भी किये लेकिन शब्द-मात्रा की व्यंजकता और सूचकता की एकान्त उपेक्षा कभी नहीं की।’’
- पुस्तक की भूमिका से

 

Comments